गांव की चिट्ठी
देश के 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद स्वर्वेद महामंदिर धाम पहुंचे मोदी

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय काशी दौरे पर हैं। पीएम ने भाजपा शासित राज्यों के 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। जिसमें सरकार की नीतियों, योजनाओं के प्रचार-प्रसार, आगामी विधानसभा चुनाव, जनता से जुड़ाव जैसे तमाम बिंदुओं पर गहन मंथन हुआ है। तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम स्वर्वेद महामंदिर धाम जाएंगे। पीएम विहंगम योग के 98वें वार्षिकोत्सव को संबोधित करेंगे।
सदाफलदेव की प्रतिमा को पुष्प अर्पित किए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर्वेद मंदिर का दौरा किया और सदाफलदेव की प्रतिमा पर पुष्प भी अर्पित किए। इस दौरान उनके साथ यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। उमरहां में पीएम मोदी स्वर्वेद महामंदिर धाम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। यहां पीएम पीएम विहंगम योग के 98वें वार्षिकोत्सव को संबोधित करेंगे। बैठक में पीएम ने आगामी विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारी के लिए सख्ती से भाई-भतीजावाद और पैरोकारी को दरकिनार करने की बात कही।
मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक खत्म हो गई है।
पीएम ने सभी मुख्यमंत्रियों को दिए ये निर्देश-
- सबका साथ-सबका विकास के सपने को धरातल पर लाएं
- संगठन में सभी के बीच संवाद जारी रहे
- नीतियों और योजनाओं के प्रचार-प्रसार में कमी नहीं रहे
- हर हाल में योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे
विकास युक्त एवं भ्रष्टाचार मुक्त नीति पर करें काम
पीएम मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं और किए गए कार्यों का संदेश जनता तक पहुंचाएं। लोकतंत्र में जनता ही सब कुछ होती है। विकास युक्त एवं भ्रष्टाचार मुक्त नीति पर काम करें। जानकारी के मुताबिक, पीएम ने योगी सरकार की तारीफ की तो वहीं सभी मुख्यमंत्रियों को नसीहत भी दी। योगी सरकार की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पक्के मन से अगर कोई काम किया जाए तो उसे पूरा होने से कोई रोक नही सकता।