वाराणसी
पांडेपुर सिंधी कॉलोनी से झूलेलाल की भव्य शुभायात्रा निकली,जगह-जगह प्रसाद व शरबत वितरण हुआ

(विक्की मध्यानी)
वाराणसी।पांडेपुर स्थित सिंधी कॉलोनी से बहुत ही धूमधाम,हर्षोल्लास से नृत्य एवं झांकियों के साथ झूलेलाल का जुलूस निकला। इस अवसर पर भंडारे के उपरांत समाज के सभी वर्ग उपस्थित रहे।झांकियों में बच्चों ने समाज को एकत्रित कर एक अच्छा संदेश देते हुए।काशी बदलने लगा है,और एक नया काशी दिख रहा है के गाने पर नृत्य कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।इस मोहक नृत्य को देख कर जगह-जगह भीड़ एकत्रित हुई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुखिया भावनदास,रवि घावरी,अनिल लोकवानी, सुरेश मखीजा,विक्की मध्यानी,घनश्याम लोकवानी,धीरज राजवानी,सतीश मखीजा,दिनेश चंदानी,ज्ञान यादव,लक्की घावरी,संजय मध्यानी,बंटी लालवानी ,मनीष सुहाला,विन्नी बत्रा सहित सैकड़ों पुरुष महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे।
Continue Reading