Connect with us

वायरल

कार और रोडवेज बस की टक्कर में जीजा की मौत, साली घायल

Published

on

आजमगढ़। जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बनकट बाजार में बीती रात कार और रोडवेज बस की आमने-सामने टक्कर में कार सवार जीजा और साली घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन जीजा की रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि साली को जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। मृतक मो. अजहर पांच भाइयों में सबसे बड़ा था। वह बुनकर था और बुनाई कर अपना और परिवार का भरण-पोषण करता था।

जानकारी के अनुसार, मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के जमीन बरामदपुर गांव (अंसार नगर) निवासी मोहम्मद अजहर अपनी साली तरन्नूम के साथ गुरुवार की रात को अर्टिका कार से शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। मुबारकपुर क्षेत्र के बनकट बाजार के पास पहुंचे थे। तभी जीयनपुर की ओर से आ रही अंबेडकर नगर डिपो की बस में सामने से टक्कर हो गयी।

इस दुर्घटना में कार सवार जीजा और साली घायल हो गए। दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही मोहम्मद अजहर की मौत हो गयी। तरन्नूम की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल से डाक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa