Uncategorized
बरेली से औरंगाबाद जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 4 महिलाओं की मौत और 19 घायल

पटना। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के डाफी बाईपास स्थित गोकुल ढाबा के पास बुधवार को तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होते हुए डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। इस हादसे में चार महिलाओं की मौत हो ई और 19 लोग घायल हो गए। घायलों ने बताया कि ड्राइवर कि अचानक आँख झपकी और गाड़ी अनियंत्रित हो गई। पिकाअप में कुल 23 लोग बैठे थे, जो दिवाली और छठ मनाने के लिए बरेली से बिहार के औरंगाबाद जिला स्थित अपने घर जा रहे थे।
वहीं स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। घायलों को इलाज के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सड़क हादसे के चलते डाफी बाईपास की एक लेन पर यातायात ठप हो गई। पुलिस ने पिकअप को क्रेन की मदद से हटवाया। बरेली में रह रहे मजदूर अपने घर के लिए मंगलवार की दोपहर को लगभग तीन बजे निकले थे। सभी बरेली में सड़क बनाने का काम करते थे। कि वह दो महीने अपने घर से बरेली गए थे। अब उन्हें दिवाली और छठ मनाकर वापस बरेली लौटना था। रास्ते में वह सभी जगह रुकते हुए आए थे। हादसे के चलते सभी मजदूर अपने घर जो सामान लाने जा रहे थे वह भी क्षतिग्रस्त हो गए।
मृतक महिलाओं की पहचान 21 वर्षीय लीलावती पत्नी संजय, 17 वर्षीय रूपा पुत्री काशीनाथ, 22 वर्षीय अंशू पति कैलाश, 23 वर्षीय कौशल्या पति विनोद के रूप में हुई है। वहीं घायलों में सुदामा, किरन देवी (25), ममता (20), पूजा (25), दुलारी देवी (48), सुनीता (30), अनीता (25), राहुल (25), सावित्री (18), विनोद प्रसाद (30), संतोष, कल्लू प्रसाद (30), छोटी (3), बिल्लू (4), रवि (3). सत्यम (4), सलोनी (5), शनि (3), दीपा (2)