वाराणसी
MLC Eelction 2022: लोक दल प्रत्याशी जयराम ने पर्चा खारिज होने पर हाई कोर्ट में दायर की याचिका, चुनाव रोकने की गुहार

(रिपोर्ट – प्रदीप कुमार)
वाराणसी| MLC Election 2022: स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र (भदोही, चंदौली, वाराणसी) के लिए लोक दल से पर्चा दाखिल करने वाले जयराम पांडेय ने पर्चा खारिज होने के मामले में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। उन्होंने अपनी याचिका में मुख्य निर्वाचन आयोग, वाराणसी के जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी और प्रेक्षक को पार्टी बनाया है। बता दें कि जयराम का पर्चा गत नामांकन पत्रों की जांच वाले दिन (22 मार्च) जिला निर्वाचन अधिकारी ने खारिज कर दिया था।
याचिका लोकदल प्रत्याशी जयराम पांडेय का कहना है कि उन्होंने 15 मार्च को दो प्रतियों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। उसी दिन नामांकन कार्यालय से प्रारुप 26 में कालम 3,5,6 को दुरुस्त करने और राजनैतिक दल के फ़ार्म ए ए तथा बीबी को जमा करने का नोटिस दिया गया जिसको पूर्ण कर पांडेय ने 21 मार्च को जमा कर दिया। उनका कहना है कि बावजूद इसके नाम निर्देशन पत्र में त्रुटि बताते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने जांच वाले दिन नामांकन पत्र खारिज कर दिया।
पांडेय का आरोप है कि उन्हें इस संबंध में नामांकन कार्यालय स्तर से जान बूझ कर न तो नोटिस दिया गया और न कमियों को सुधारने के बारे में बताया गया और 22 मार्च को बिना नोटिस दिए लोक दल के प्रत्याशी पर्चा जिला निर्वाचन अधिकारी ने खारिज कर दिया।
पर्चा खारिज होने पर जयराम पांडेय के अधिवक्ता ने निर्वाचन कानून पर बहस कर के निर्वाचन अधिकारी की कमियों को उजागर किया। 24 मार्च को सर्किट हाऊस स्थित प्रेक्षक को जिला निर्वाचन अधिकारी के पक्षपातपूर्ण कार्यो के खिलाफ लिखित शिकायती पत्र देने के बाद उन्होने रजिस्टर्ड डाक से शिकायती पत्र प्रेक्षक वाराणसी को भेजा। फिर उन्होने हाईकोर्ट उच्च न्यायालय में एमएलसी चुनाव को रोकने के लिए याचिका दाखिल कर न्याय की गुहार लगाई है।