मिर्ज़ापुर
कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं होगा बर्दाश्त: थाना प्रभारी जितेंद्र सरोज
मड़िहान (मिर्जापुर)। थाना संतनगर के अध्यक्ष जितेंद्र सरोज ने पदभार संभालते ही क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सक्रियता दिखाई है। अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित गश्त ने क्षेत्र में अपराधियों के बीच खौफ पैदा कर दिया है।
पदभार संभालने के मात्र दो महीने में थाना प्रभारी ने क्षेत्र के चट्टी-चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर अपनी नियमित उपस्थिति से कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाया है। उनकी सक्रियता और सजगता का परिणाम है कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल कायम हुआ है।
थाना प्रभारी सरोज, जो इससे पहले मिर्जापुर साइबर क्राइम ब्रांच में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, वहां भी अपनी कार्यशैली से एक मिसाल कायम कर चुके हैं। साइबर अपराध के मामलों में उनकी सक्रियता और निपुणता ने उन्हें अन्य अधिकारियों के लिए प्रेरणा बना दिया।
क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि थाना प्रभारी जितेंद्र सरोज की नेतृत्व क्षमता और सजगता के चलते अब क्षेत्र में अपराधियों की गतिविधियों पर लगाम लगी है। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।