अपराध
जमीनी विवाद में युवक की हत्या, सीने में घोंपा चाकू, आरोपी फरार
कुशीनगर। तमकुहीराज क्षेत्र के बहिराबारी गांव में गुरुवार सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, मृतक 19 वर्षीय राजकिशोर पुत्र राजकोकिल अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसका परिवार गांव के ही कुछ लोगों से जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद में चल रहा था। गुरुवार को इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। इस दौरान हमलावरों ने राजकिशोर के सीने में चाकू घोंप दिया।

गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन तत्काल सीएचसी तमकुहीराज लेकर पहुंचे, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गांव में वारदात के बाद तनाव और मातम का माहौल बना हुआ है।
