Connect with us

वाराणसी

अनिल श्रीवास्तव का निर्विवाद अजातशत्रु व्यक्तित्व ही उन्हे विजयश्री की तरफ उन्मुख कर रहा है

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद डा. राजेश मिश्र ने आज बूथ प्रबंधन दायित्व वितरण से पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक समागम के बीच कहाकि कांग्रेस के मेयर एवं पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में पार्टी के आक्रामक चुनाव प्रचार अभियान ने बेहद अनुकूल माहौल खड़ा किया है, बूथ कार्यकर्ता मतदान की अंतिम घड़ी तक पूरी मेहनत से ईवीएम में कैद कराने की निर्णायक जिम्मेदारी को अंजाम दें। उनकी मेहनत से इस चुनाव में आसन्न कांग्रेस की जीत बनारस से राष्ट्रीय राजनीति के लिये एक नया संदेश रचेगी। इस बार चुनाव में कांग्रेस मेयर पद के प्रत्यासी अनिल श्रीवास्तव का सुदीर्घ राजनैतिक अनुभव, उनका सौम्य, स्नेहिल और ईमानदार व्यक्तित्व अन्य प्रत्यासियों के मुकाबले कहीं अधिक है । अनिल श्रीवास्तव का निष्कलंक जीवन ही उन्हे सर्व समाज के लिए स्वीकार्य बना रहा है । स्थिति यहां तक है कि समाज के विभिन्न तबके के लोगों का लगातार मिल रहा समर्थन अनिल श्रीवास्तव को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है । अनिल श्रीवास्तव का अजातशत्रु व्यक्तित्व और बनारस की जनता से उनके गहरे तादाम्य ने इस बार के चुनाव को एकतरफा बना दिया है । अनिल श्रीवास्तव के बनारस की जनता से भावनात्मक रिश्तें ने इस बार के सारे जातीय समीकरणों को ध्वस्त कर दिया है। इस बार के चुनाव की यही खास बात है।

            वहीं दूसरी तरफ़ मतदान प्रबंधन की सघन तैयारी

को अंतिम रूप दिये जाने से पूर्व आज सुबह बीएचयू के निकट सीर गोवर्धन में आशीष के यहां ब्रह्मर्षि समागम के बीच प्रांतीय कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय एवं महापौर पद के कांग्रेस प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव की मौजूदगी में समाज के लोगों द्वारा कांग्रेस की जीत के लिये मतदान का सामूहिक संकल्प लिया गया। अजय राय ने ब्रह्मर्षि समाज को प्रतिकार और अन्याय के खिलाफ खड़े होने का आह्वान किया । इस अवसर पर श्री अजय राय, प्रो. सतीश राय, घनश्याम सिंह, डॉ अरविंद किशोर राय, डॉ नृपेंद्र नारायण सिंह, अजीत सिंह, सुनील राय, विपिन सिंह, राकेश सिंह, सुशील सिंह, मदन राय, सुशील सिंह बच्चा बाबू, श्याम नारायण सिंह, जितेंद्र सिंह आदि ने कांग्रेस और भाजपा के वर्चस्व कालखंडों में समाज के लिये प्रतिनिधित्व के अवसरों के भारी विभेद और उसको देखते हुये आज इस चुनाव में कांग्रेस की जीत के औचित्य पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर बड़ी संख्या में ब्रह्मर्षि समाज के सम्मानित लोगों ने अनिल श्रीवास्तव के पक्ष में खड़े होने का आह्वान किया । समाज ने हर हर महादेव के उद्घोष के साथ अनिल श्रीवास्तव के जय घोष की स्वीकृति दी ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page