वाराणसी
भाजपा नेता से 5 लाख की रंगदारी मांगने वाला गाजीपुर से गिरफ्तार

रिपोर्ट मनोकामना सिंह
वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र में पड़ने वाले आनंदपुरी पहाड़िया निवासी भाजपा नेता अविनाश यादव से ₹5 लाख की रंगदारी मांगने वाला नामजद आरोपी भान सिंह उर्फ पप्पू को मुखबिर की सूचना पर थाना अध्यक्ष अर्जुन सिंह व एसआई मोहम्मद अहमद, एसआई अजितेश चौधरी, हेड कांस्टेबल देवाशीष सिंह, कांस्टेबल रामानंद यादव ने आरोपी को गाजीपुर से दबोच लिया।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने जयदेश को बताया कि आरोपी भान सिंह उर्फ पप्पू ने आनंदपुरी निवासी भाजपा नेता की एसयूवी कार को 10 सितंबर 2021 को उनके घर से चुराया था कार मालिक ने पप्पू सिंह के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट सारनाथ थाना में दर्ज कराया था । थानाध्यक्ष ने बताया अपने नामजद रिपोर्ट चिढ़कर आरोपी पप्पू ने योजना बनाकर 17 मार्च 2022 को अविनाश यादव को फोन करके मुकदमा वापस लेने की धमकी देना और ₹5 लाख की रंगदारी भी मांगा भुक्तभोगी अविनाश यादव ने थाने में पप्पू के विरोध 26 मार्च को रंगदारी मांगने को धमकी देने वाले पप्पू के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया ।