मिर्ज़ापुर
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने किए नए पदाधिकारियों की घोषणा

मिर्जापुर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मिर्जापुर जनपद में संगठन का विस्तार करते हुए नए पदाधिकारियों की नियुक्ति कर रही है। इसी क्रम में जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह गहरवार ने त्रिभुवन सिंह नीरज को जिला सचिव तथा शिवम सिंह को पहाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया। नियुक्ति के बाद सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत माल्यार्पण कर और लड्डू खिलाकर किया गया। इस अवसर पर उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं और अपेक्षा जताई गई कि वे सदैव जनहित में समर्पित रहेंगे।
जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह गहरवार ने कहा कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मिर्जापुर जनपद में हर पीड़ित, मजलूम और शोषित व्यक्ति के साथ खड़ी है और उसे न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करती रहेगी।
कार्यक्रम में युवा नगर अध्यक्ष युवराज सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक सिंह धवल, जयप्रकाश सेठ, धीरज सिंह, संजय सिंह, हेमंत कुमार सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।