Connect with us

अपराध

मुगलसराय स्टेशन से 13 लाख मूल्य के चोरी के 60 मोबाइल बरामद

Published

on

जीआरपी की बड़ी कार्रवाई, एक अभियुक्त पकड़ा गया

चंदौली। जनपद के पीडीडीयू (मुगलसराय) रेलवे स्टेशन पर अपराध नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जीआरपी पीडीडीयू ने एक शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 60 मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने इन फोन की कुल कीमत लगभग 13 लाख आंकी है। जीआरपी डीडीयू ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रजनीश राम (34 वर्षीय) के रूप में की गई है। जो बिहार के मोतिहारी जिले के पचपकरी-झिटकाही गांव का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को प्लेटफार्म नंबर 1 पर चेकिंग के दौरान पकड़ा।

पूछताछ के दौरान, आरोपी ने बताया कि वह मुंबई और आसपास के शहरों से मोबाइल फोन चोरी करता था और इन चुराए गए फोन को पश्चिम बंगाल में बेचकर पैसा कमाता था। यह गिरफ्तारी और बरामदगी मुगलसराय जीआरपी के थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह और उनके सहयोगी पुलिसकर्मियों द्वारा की गई।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa