अपराध
चोलापुर पुलिस ने पाक्सो एक्ट के मुकदमें में वाँछित अभियुक्त बब्बल उर्फ विवेक व बब्लू गुप्ता को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत पाक्सो एक्ट तथा 3(1)द/ध तथा 3(2) 5 ए एससी एसटी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तों को मिली सूचना पर पलही पट्टी चौराहे से 1.बब्बल उर्फ विवेक पटेल पुत्र स्व0 रमाशँकर पटेल उम्र करीब 22 वर्ष नि0 ग्राम पुवारीकला थाना बडागांव वाराणसी 2.बब्लू गुप्ता पुत्र छेदी गुप्ता उम्र करीब 38 वर्ष नि0 ग्राम प्रेमनगर गहुरा थाना चोलापुर वाराणसी को गिरफ्तरा कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त 1.बब्बल उर्फ विवेक पटेल पुत्र स्व0 रमाशँकर पटेल उम्र करीब 22 वर्ष नि0 ग्राम पुवारीकला थाना बडागांव तथा 2.बब्लू गुप्ता पुत्र छेदी गुप्ता उम्र करीब 38 वर्ष नि0 ग्राम प्रेमनगर गहुरा थाना चोलापुर वाराणसी का है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उ0नि0 कुलदीप कुमार मिश्र, हे0का0 उदय नारायण यादव थे।