वाराणसी
गोदाम में लगी आग

रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी। सरायनन्दन निवासी सुरेश गुप्ता (बब्बल) शुभ कार्यो पर डेकोरेशन का काम करते है। मंगलवार की सुबह लगभग 4 बजे पड़ोसी ने सूचना दी कि आपके गोदाम में आग लगी है। तत्काल बब्बन ने पुलिस और अग्निशमन को सूचना दी। मौके पर अग्निशमन विभाग की एक छोटी और एक बड़ी गाड़ी आग पर काबू पाया। उसमें रखा डेकोरेशन का सारा सामान सहित एक मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई है। वही कुछ जिम्मेदारी इस आग को शार्ट सर्किट की वजह बता रहे हैं। जबकि पड़ोसियों की माने तो इस मकान में शार्ट सर्किट हो ही नहीं सकता क्योंकि इस गोदाम में बिजली कनेक्शन ही नहीं है। पीड़ित के भाई संजय का कहना है कि गोदाम के आसपास नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है। ये नशेड़ियों का ही कारनामा हो सकता है। इस आग में लगभग तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस जांच में जुटी है।
Continue Reading