अपराध
लापता गौसे आलम का शव मिलने की आशंका, दोस्त से पूछताछ में मिले अहम सुराग
कुशीनगर के पडरौना कोतवाली क्षेत्र से डेढ़ महीने पहले लापता हुए 26 वर्षीय युवक गौसे आलम का अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया था। पुलिस ने अब उसकी गुमशुदगी मामले में कुछ नए सुराग मिलने का दावा किया है, जिनसे यह आशंका जताई जा रही है कि युवक का शव जल्द बरामद हो सकता है।
गौसे आलम 23 सितंबर की रात रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुआ था। परिवार ने उसी समय अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी।

लंबे समय तक जांच में कोई ठोस जानकारी न मिलने पर पुलिस ने अब गौसे के साथ काम करने वाले साथियों से पूछताछ शुरू की, जिससे कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ सामने आई हैं। इन सुरागों के आधार पर पुलिस ने उन स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया है, जहाँ शव मिलने की संभावना जताई गई है।
थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं और हर एंगल से जांच जारी है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। वहीं, घटना को लेकर स्थानीय इलाकों में तरह-तरह की चर्चाएँ बनी हुई हैं।
