अपराध
स्कूटी सवार युवती को नशेडियों ने मारा धक्का, युवती घायल

रिपोर्ट : जगदीश शुक्ला
वाराणसी।कलेक्ट्री फार्म रोड स्थित बिंदु बस्ती से लेकर सम्राट धर्म कांटा तक नशेडी़यो का जमघट सुबह से रात 10 बजे तक लग जाता है। इस विषय में कई बार मंडुवाडीह पुलिस को जानकारी हुई। लेकिन नतीजा विफल रहा। सोमवार को शाम 6:00 बजे युवती अपने ड्यूटी से घर आ रही थी। गोकुल साड़ी घर के सामने पहुंची की दाहिनी तरफ चार लड़के ऑटो चड्डी पर बैठे थे और नशे की हालत में थे। जब तक युवती कुछ समझ पाती तब तक दाहिनी खड़ी ऑटो अचानक तेज रफ्तार से आगे बढ़ा दिया। जिसके बाद स्कूटी में धक्का मारने से युवती को दाहिने हाथ में गहरी चोट आई और स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गया। बिंदु बस्ती के कुछ लड़के जो नशे में संलिप्त है उस ऑटो वाले को वहां से तुरंत भगा दिया।
बिंदु बस्ती से लेकर सम्राट धर्म कांटा तक नशेड़ीओ का जमघट बना रहता है। जिससे आए दिन बड़ी घटना का डर बना रहता है।
