Connect with us

वाराणसी

वाराणसी में बड़ी कार्रवाई: चाइनीज मांझा बरामद, पिता-पुत्र गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी में बड़ी कार्रवाई: चाइनीज मांझा बरामद, पिता-पुत्र गिरफ्तारवाराणसी में चाइनीज मांझा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एसीपी चेतगंज गौरव कुमार को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली। रात में हुई छापेमारी में पुलिस ने एक दुकान से 100 किलो से ज्यादा मांझा जब्त कर लिया। मकर संक्रांति पर बिक्री के लिए तैयार इस मांझे को डिलीवरी से पहले ही पकड़ लिया गया।

पुलिस ने जगतगंज और तेलियाबाग इलाके में सघन तलाशी के दौरान पतंगों में छिपा चाइनीज मांझा बरामद किया। एक बोरी में भरा नायलॉन का मांझा भी मिला। इस कार्रवाई के दौरान दुकानदार और उसके बेटे को हिरासत में लिया गया। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस उन्हें थाने ले गई।

इससे पहले एसीपी चेतगंज ने सिगरा इलाके में 150 क्विंटल चाइनीज मांझा जब्त किया था जो जिले की सबसे बड़ी बरामदगी मानी गई। उस मामले में भी आरोपियों पर मर्डर और मर्डर के प्रयास का केस दर्ज किया गया था और वे सभी अभी जेल में हैं।

Advertisement

ताजा मामले में एसीपी ने ड्रोन से निगरानी के लिए टीमें लगाई हैं और रात चक्रमण के दौरान तेलियाबाग में मांझे की बिक्री की जानकारी जुटाई। तलाशी के दौरान दुकान पर सूत और मिक्स कॉटन मांझा पाया गया लेकिन पतंगों के नीचे छिपाकर रखा गया चाइनीज मांझा भी बरामद हुआ।

पूछताछ में पता चला कि दो दिन पहले ही एक क्विंटल से ज्यादा मांझा मंगवाया गया थ, जिसमें से कुछ बिक चुका था।दुकान से 100 किलो मांझा जब्त कर दुकान संचालक महेंद्र प्रसाद गुप्ता और उनके बेटे संदीप कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया।

दोनों के खिलाफ चेतगंज थाने में केस दर्ज किया गया और उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस को इस कार्रवाई के दौरान कई अन्य मांझा विक्रेताओं के बारे में सुराग मिले हैं। अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक प्रतिबंधित मांझे की बिक्री पूरी तरह से बंद न हो जाए।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa