वाराणसी
काशी पहुंचे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

एक झलक पाने को व्याकुल हो उठे क्षेत्रवासी
वाराणसी। बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के ढोरा गांव में अपने शिष्य प्रशांत शुक्ला के घर गुरुवार को प्रातः काल 4:00 बजे पहुंचे। जैसे ही उनके आगमन की खबर फैली हजारों की संख्या में भक्त धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दर्शन के लिए इकट्ठा होने लगे। जैसे ही यह खबर फूलपुर पुलिस को लगी तभी सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए पुलिस टीम को भेजा गया।
धीरेंद्र शास्त्री की आध्यात्मिकता और चमत्कारी शक्तियों के प्रति लोगों की गहरी आस्था है, जिसके कारण दूर-दूर से लोग उनके दर्शन करने आ रहे हैं। गांव में उनके आने से भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। बागेश्वर धाम वाले बाबा का आशीर्वाद पाने के लिए भक्त सुबह से ही कतार में खड़े हैं। पुलिस और प्रशासन भी उनके दौरे के मद्देनजर चौकस है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और शांति व्यवस्था बनी रहे।