खेल
इंग्लैंड को हराकर भारतीय टीम फाइनल में
नई दिल्ली। भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराकर आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में प्रवेश किया है। टीम इंडिया ने यह मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया।
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 113 रन बनाए। डेविना पेरिन ने 45 रन बनाए, जबकि ट्रॉडी जोनसन ने 30 रन की पारी खेली। भारत की गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें आयुषी शुक्ला ने 2 विकेट झटके, जबकि परुणिका सिसोदिया और वैष्णवी शर्मा ने 3-3 विकेट चटकाए।
भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 15 ओवरों में यह मैच जीत लिया। जी कमलिनी ने 50 गेंदों पर 56 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 8 चौके शामिल थे। उनके अलावा गोंगाडी त्रिशा ने 29 गेंदों में 35 रन बनाए। सनिका चालके ने नाबाद 11 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
इस जीत के साथ टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अब तक सभी 6 मैच जीतने का शानदार रिकॉर्ड बनाए रखा है। भारत ने वेस्टइंडीज, मलेशिया, श्रीलंका, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड को हराया और अब वे 2 फरवरी को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेंगे।