मऊ
घोसी में बिजली बिल निपटारे के लिए मेगा कैंप
घोसी (मऊ)। गुरुवार को बिजली विभाग द्वारा एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत मेगा कैंप का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम घोसी चीनी मिल के पास ग्रामीण पावर हाउस स्थित उपखंड कार्यालय में हुआ, जिसमें 60 उपभोक्ताओं ने योजना के तहत अपना पंजीकरण कराया। इसके अलावा, 48 उपभोक्ताओं ने बिजली से जुड़ी अन्य समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा।
इस दौरान अधिशासी अभियंता श्रीप्रकाश, उपखंड अधिकारी मंगला प्रसाद श्रीवास्तव और अवर अभियंता माजिद मौजूद रहे, जिन्होंने उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने बताया कि उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल जमा करने में राहत देने के उद्देश्य से यह योजना लागू की गई है, जिसके तहत उन्हें विशेष छूट दी जा रही है।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में उपभोक्ता पहुंचे। जो लोग इस शिविर में शामिल नहीं हो सके, उनके लिए 31 जनवरी को एक और कैंप आयोजित किया जाएगा। अधिकारियों ने अधिक से अधिक उपभोक्ताओं से इस योजना का लाभ उठाने और अपने बिजली बिल से संबंधित समस्याओं का समाधान कराने की अपील की।