वाराणसी
जन शिकायतों के प्रभावी निस्तारण एवं असरदार क्रियान्वयन के लिये ‘सम्भव’ कार्यक्रम का आयोजन 7 जून से

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| नगर विकास विभाग जन सामान्य की सेवा एवं सुविधा से जुड़ा महत्वपूर्ण विभाग है। इससे जुड़ी संस्थाओं, अधिकारियों, पदाधिकारियों एवं व्यक्तियों से जनसामान्य की बहुत अपेक्षायें हैं। इन अपेक्षाओं के चलते जन शिकायतें भी प्राप्त होती रहती हैं। ऐसी जन शिकायतों के त्वरित, न्यायपूर्ण एवं प्रभावी निस्तारण हेतु ए0 के0 शर्मा, मा0 नगर विकास एवं उर्जा मंत्री द्वारा 1 जून को ‘सम्भव’ कार्यक्रम एवं पोर्टल की शुरूआत की गई है, जिसके क्रम में प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 10 से 12 बजे तक नगर निगम मुख्यालय सिगरा वाराणसी में ‘सम्भव’ कार्यक्रम के अन्तर्गत जन सुनवाई का आयोजन किया गया है।
उक्त जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत आमजन अपनी शिकायतें उपस्थित होकर दर्ज करा सकते हैं जिसके निस्तारण की व्यवस्था हेतु नगर आयुक्त एवं नगर निगम के विभिन्न विभागों के प्रमुख तथा अन्य उच्चाधिकारी स्वयं उपस्थित रहेंगे।
प्रणय सिंह, नगर आयुक्त द्वारा नगर के सभी गणमान्य व्यक्तियों से अपील की जाती है कि वे नगर निगम से सम्बन्धित अपने किसी भी प्रकार की शिकायत के निराकरण हेतु ‘सम्भव‘ कार्यक्रम में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त किया जा सकता है। यह ‘सम्भव‘ कार्यक्रम प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 10 से 12 बजे तक नगर निगम मुख्यालय सिगरा वाराणसी में आयोजित किया जायेगा।