मनोरंजन
War 2 : जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर ऋतिक देंगे फैंस को बड़ा सरप्राइज

मुंबई। बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित एक्शन-थ्रिलर ‘वॉर 2’ को लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है। ऋतिक रोशन और तेलुगू सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की इस फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। मेकर्स ने फिल्म के टीजर की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। टीजर 20 मई 2025 को रिलीज होगा, जो कि जूनियर एनटीआर का जन्मदिन भी है।
ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिया हिंट
बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर एक रहस्यमयी संदेश पोस्ट करते हुए लिखा, “हे जूनियर एनटीआर, क्या आपको पता है कि इस साल 20 मई को क्या होने वाला है ? यकीन मानिए, आपको नहीं पता। तैयार रहें #War2”
इस पोस्ट के बाद से ही फैंस के बीच हलचल मच गई है और सबकी निगाहें अब 20 मई पर टिकी हुई हैं। फिल्म में जूनियर एनटीआर एक पावरफुल निगेटिव रोल निभाते नजर आएंगे, वहीं ऋतिक रोशन अपने चर्चित किरदार रॉ एजेंट मेजर कबीर के रूप में लौटेंगे। अभिनेत्री कियारा आडवाणी फिल्म में फीमेल लीड की भूमिका में नजर आएंगी।
14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
‘वॉर 2’ को 14 अगस्त 2025 को पैन इंडिया स्तर पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी दस्तक देगी। यह फिल्म YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसके पहले भाग ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था।
भव्य प्रमोशन की तैयारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स फिल्म के टीज़र, ट्रेलर और प्रमोशनल इवेंट्स को बेहद ग्रैंड स्केल पर प्लान कर रहे हैं। फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट किया जायेगा, जिससे यह ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंचे।