गाजीपुर
पुलिस ने बैंकों में चलाया चेकिंग अभियान, लोगों को किया गया जागरूक

गाजीपुर। जनपद में शुक्रवार को व्यापक बैंक चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें सभी थाना क्षेत्रों में विभिन्न बैंकों की गहन जांच की गई। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की सघनता से जांच की, जिससे किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को रोका जा सके।
इसके साथ ही, आम जनता को धोखाधड़ी, जालसाजी और ठगी से बचने के लिए जागरूक किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बैंक ग्राहकों को सतर्क रहने, किसी अज्ञात व्यक्ति को अपनी बैंकिंग जानकारी साझा न करने और किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की सलाह दी।
यह अभियान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और बैंकिंग धोखाधड़ी को रोकने के उद्देश्य से चलाया गया, जिससे लोग सुरक्षित और जागरूक रह सकें।
Continue Reading