अपराध
12,000 मूल्य की अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार
वाराणसी। कैंट जीआरपी की टीम ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से पिट्ठू बैग से 48-48 पाऊच अंग्रेजी शराब बरामद किया है। बरामद शराब 17 लीटर, 280ml है जिसकी कीमत 11520 रुपए बताई गई है। पकड़े गए दोनों व्यक्ति बिहार के नालंदा जिले के नौसा, थाना क्षेत्र के कैला गांव के निवासी हैं। उनका नाम विक्रम और धीरज बताया गया है।
यह गिरफ्तारी कैंट जीआरपी प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह और उनके सहयोगियों अजय प्रताप यादव, चौकी प्रभारी माधव सिंह, हेड कांस्टेबल इरशाद अली अंसारी, विपिन कुमार, अखिलेश सरोज और कांस्टेबल आलोक सिंह द्वारा की गई।

ज्ञातव्य है कि, अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे जय नारायण सिंह के निर्देश पर ज्येष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे एपी सिंह और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे कुंवर प्रताप सिंह के निर्देशन में राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत यह गिरफ्तारी हुई है।