Connect with us

बड़ी खबरें

IAF को जुलाई तक मिलेगा पहला LCA मार्क-1A लड़ाकू विमान, चीन और पाकिस्तान की उड़ी नींद

Published

on

नई दिल्ली। स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस (LCA) के मार्क 1A संस्करण का पहला विमान इस साल जुलाई तक हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा भारतीय वायुसेना को सौंपे जाने की उम्मीद है। विमान मिलने के बाद भारतीय वायु सेना के बेड़े में इजाफा होगा और भारत और भी मजबूत होगा।

83 विमानों का दिया जा चुका है ऑर्डर, बढ़ सकता है दायरा –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यभार संभालने के बाद एलसीए मार्क 1ए परियोजना की परिकल्पना की गई थी। पहले ही 83 विमानों के लिए 48,000 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर दिया जा चुका है और इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 97 विमानों के लिए 65,000 करोड़ रुपये का एक और ऑर्डर दिए जाने की उम्मीद है।

रक्षा मंत्रालय ने पहले ही हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को 97 स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस मार्क 1ए खरीदने के लिए एक टेंडर जारी कर दिया है। यह टेंडर भारत सरकार द्वारा स्वदेशी सैन्य उपकरणों के लिए दिया गया अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है। हाल ही में रक्षा मंत्रालय द्वारा एचएएल को जारी किया गया, कंपनी को जवाब देने के लिए तीन महीने का समय दिया गया है।

Advertisement

एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने बताया कि, भारतीय वायुसेना और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एचएएल ने हाल ही में लड़ाकू विमान तेजस परियोजना की समीक्षा की है और अब इसे इस साल जुलाई तक वायुसेना को सौंपे जाने की उम्मीद है। इस विमान को पहले फरवरी-मार्च के दौरान वायुसेना को दिया जाना था, लेकिन तकनीकी कारणों से इसमें थोड़ी देरी हुई है।

उन्होंने आगे बताया कि, HAL ने पिछले महीने लड़ाकू विमान की पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी कर ली थी और वायुसेना को सौंपने से पहले कई अन्य परीक्षणों को पूरा किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि स्वदेशी लड़ाकू विमान को शामिल करना रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा और इस अवसर पर प्रधानमंत्री को भी आमंत्रित किया जा सकता है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page