जौनपुर
स्कूल और पंचायत भवन में चोरों ने किया हाथ साफ

जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के जमालापुर चौकी के तहत दो गांवों में शिक्षा के प्रतिष्ठान और पंचायत भवन पर चोरों ने हमला किया। इस घटना में चोरों ने हजारों रुपये का माल चुरा लिया। पीड़ितों ने प्रार्थना पत्र देकर चोरों को पकड़ने और सामान बरामद करने की अपील की है।
रसवादिया गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय के सहायक अध्यापक सूर्य प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि यह तीसरी बार है जब विद्यालय में चोरी हुई है। चोर गैस सिलेंडर, चूल्हा, थाली, गिलास और अन्य रसोई के सामान लेकर फरार हो गए।
इसका कुल मूल्य लगभग पच्चीस हजार रुपये है। वहीं, पंचायत भवन में लगे समरसेबल को चोरों ने आरी से काटकर चुरा लिया।बगल के गांव परशुपुर के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संदीप कुमार पाल ने भी बताया कि चोरों ने विद्यालय के कमरे की कुंडी काटकर रसोई का सारा सामान चुरा लिया, जिसकी कीमत लगभग दस हजार रुपये है। इस बढ़ती चोरी की घटनाओं से गांववासियों में भय का माहौल है।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के काशी प्रांत उपाध्यक्ष आशीषानंद महाराज ने आरोप लगाया कि पुलिस की रात में गश्त न होने के कारण चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। शिक्षकों और रोजगार सेवकों ने एफआईआर दर्ज कर मामले का खुलासा करने की मांग की है। चौकी प्रभारी राजेश सिंह ने कहा कि उन्हें इस चोरी के बारे में जानकारी नहीं थी, लेकिन वह मामले की जांच कर रहे हैं