मिर्ज़ापुर
“टीबी जागरूकता फैलायें और मरीजों को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों तक भेजने में मदद करें” : सतीश शंकर यादव

टीबी मरीजों को मिल रही मुफ्त सुविधाएं
मिर्जापुर। नरायनपुर विकास खंड के राम ललित सिंह पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, कैलहट में शनिवार को छात्राओं के बीच टीबी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन क्षय विभाग के जिला समन्वयक सतीश शंकर यादव द्वारा किया गया जिन्होंने टीबी (क्षय रोग) के लक्षण, बचाव और उपचार पर विस्तृत जानकारी दी।टीबी मरीजों को मिल रही मुफ्त सुविधाएंसतीश शंकर यादव ने बताया कि सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी की जांच और इलाज नि:शुल्क उपलब्ध है।
इसके अलावा टीबी मरीजों को पोषण योजना के तहत इलाज अवधि तक 1,000 प्रतिमाह उनके खाते में प्रदान किए जा रहे हैं।
उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे अपने आसपास के लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करें और संभावित मरीजों को जांच के लिए सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों तक भेजने में मदद करें।
सतीश शंकर यादव ने जोर देकर कहा कि भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य लेकर काम कर रही है। इसमें समाज के सभी वर्गों का सहयोग आवश्यक है।
विद्यालय प्रबंधक अनमोल सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दी गई जानकारी की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम छात्राओं और समाज के लिए अत्यंत उपयोगी है। उन्होंने टीबी उन्मूलन के प्रयासों में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में क्षय विभाग के इफ्तिखार अहमद, अखिलेश यादव, और मनभावन के साथ विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाएं भी उपस्थित रहीं। इस प्रकार, कार्यक्रम ने छात्राओं को न केवल टीबी के बारे में जानकारी दी, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित भी किया।