खेल
यशस्वी जायसवाल के शतक से टीम इंडिया बड़े स्कोर की ओर

पर्थ में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने तीसरे दिन अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना चौथा टेस्ट शतक जड़ा। यह शतक खास इसलिए भी है क्योंकि यह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर उनका पहला शतक है। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया में अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
जायसवाल ने केएल राहुल के साथ मिलकर बतौर भारतीय ओपनर सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। केएल राहुल 201 के स्कोर पर आउट हुए, लेकिन इससे पहले उन्होंने टीम के लिए एक मजबूत नींव तैयार की। राहुल के आउट होने के बाद आए देवदत्त पडिक्कल ने जायसवाल का बखूबी साथ दिया। लंच ब्रेक तक भारत की कुल बढ़त 321 रनों की हो चुकी थी।
दूसरे दिन का रोमांच
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर पूरी तरह से शिकंजा कस लिया था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया केवल 150 रनों पर सिमट गई। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम को महज 104 रनों पर ढेर कर दिया। भारत को पहली पारी में 46 रनों की बढ़त मिली।

दूसरी पारी में भारतीय ओपनरों ने जबरदस्त खेल दिखाया। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने क्रीज पर डटकर बल्लेबाजी की और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 172 रन बना लिए। जायसवाल 90 और राहुल 62 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे भारत ने कुल 218 रनों की बढ़त बना ली।
भारत की स्थिति मजबूत
तीसरे दिन के लंच तक भारत की बढ़त 321 रनों तक पहुंच चुकी है और टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। जायसवाल और पडिक्कल के बीच साझेदारी पर सबकी नजरें टिकी हैं। अब देखना होगा कि टीम इंडिया इस बढ़त को कितना और आगे ले जा पाती है।