वाराणसी
आईआईटी बीएचयू के दीक्षांत में प्रधानमंत्री को चीफ गेस्ट बनाने की तैयारी

वाराणसी। आईआईटी-बीएचयू में आगामी दीक्षांत समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्य अतिथि बनाने की योजना पर काम चल रहा है। समारोह 28 अक्तूबर को आयोजित होने वाला है और प्रधानमंत्री को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इससे पहले, आठ साल पहले भी पीएम मोदी बीएचयू के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए थे।
सूत्रों के अनुसार, दीक्षांत समिति की बैठकें अभी तक नहीं हुई हैं। लेकिन 16 अक्तूबर तक मेहमानों, उपाधियों और मेडल प्राप्त करने वालों के नाम तय करने का लक्ष्य है। दीक्षांत समारोह में अब 22 दिन बाकी हैं और तैयारियां सोमवार से तेज़ी से शुरू हो जाएंगी।
पिछले साल आईआईटी बीएचयू के 12वें दीक्षांत समारोह में 67 छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए थे और 1600 से अधिक उपाधियाँ बांटी गई थीं। इस साल भी मेडलिस्टों और उपाधियों की संख्या लगभग समान रहने की संभावना है।