अपराध
अग्निपथ के विरोध की आंच बनारस पहुंची: प्रदर्शन में शामिल युवाओं ने दुकानों और वाहनों में की तोड़फोड़, पुलिस ने शुरू की धरपकड़
रिपोर्ट : प्रदीप कुमार / मनोकामना सिंह
वाराणसी । जहाँ आज सुबह-सुबह एक ओर प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ जुम्मे के दिन शहर के अमन और चैन को बनाए रखने के लिए डीएम वाराणसी द्वारा पारित आदेश को मनवाने हेतु पूर्ण रुप से अपील कर चुकी हैं मुस्तैदी के साथ वही दूसरी ओर सड़क पर आर्मी की भर्ती के लिए आए हुए युवक आज वाराणसी कैंट के समीप इंग्लिशिया लाइन से होते हुए विद्यापीठ की ओर जाने वाली सड़क पर बाल काटते हुए दिखाई दिए सभी दुकाने बंद हो गई युवाओं ने ईटा,पत्थर चलाना शुरु कर दिया। रोडवेज में चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों के साथ जबरदस्त तोड़-फोड़ की गई है उपद्रवियों द्वारा बढ़ते बवाल को देखते हुए बावलियों को रोकने के लिए पीएससी बल, व स्थानीय पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है। साथ ही छावनी में भी बैरीकेटिंग करके रोक थाम की जा रही है। कि बात ज्यादा आगे ना बढ़े और जहां तक हो सके समस्या को समझा जाए और उसका समाधान जल्द से जल्द निकाला जाए।
डीएम और सीपी ने की थी शांति की अपील
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने युवाओं से शांति की अपील की है। उन्होंने कहा कि नई सेना भर्ती योजना के विरोध में वाराणसी में युवाओं के इकट्ठा होने के लिए मैसेज कुछ तत्वों द्वारा प्रचारित किए जा रहे हैं। इसके दृष्टिगत जनपद वाराणसी और आसपास के समस्त युवाओं और उनके अभिभावकों से अनुरोध है कि सोशल मीडिया सहित अन्य स्त्रोतों से जो मैसेज प्रचारित किए जा रहे हैं, वह भ्रामक हैं।
अग्निवीर योजना को लेकर विरोध-प्रदर्शन के संबंध में पुलिस को गुरुवार को ही इनपुट मिल गया था। इसके मद्देनजर गुरुवार की रात पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने बैठक की थी। थानाध्यक्षों और सभी एसीपी को कहा गया है कि प्रदर्शन में शामिल होने वाले युवाओं को समझाबुझाकर शांत करा कर वापस लौटाएं। इसके साथ ही सभी रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर खास सतर्कता बरतने के लिए पुलिस अफसरों ने कहा था। चौकाघाट पुलिस चौकी व आबकारी विभाग के समीप युवाओं ने वाहनों में की जमकर तोड़फोड़| सड़को पर बिखरे वाहनों के टूटे शीशे कर रहे इस बात की गवाही| हालांकि युवाओं के एक जत्थे को चौकाघाट होते हुए सेना भर्ती कार्यालय की तरह कूच करने की मिली सूचना| लेकिन चौकाघाट पर सामान्य ट्रैफिक को देखकर लगता है पुलिस ने उन्हें तोड़फोड़ के बाद खदेड़ दिया है।चोलापुर थाना के कई क्षेत्रों से दर्जनों युवा सेना भर्ती की मांग को लेकर सड़क के रास्ते मुख्यालय जाने की तैयारी में निकले|