वाराणसी
ट्रैफिक पुलिस से चलाया अभियान, कई गाड़ियों का कटा चालान
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। सारनाथ स्थानीय थाना अंतर्गत सारनाथ क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा जबरदस्त अभियान चलाकर कई गाड़ियों का चालान कर कुछ गाड़ियों को सीज किया गया।
अभियान के संबंध में टीआई सारनाथ सर्किल पंकज कुमार तिवारी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश के बाद अवैध रूप से संचालित हो रही गाड़ियों के खिलाफ यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में आज अभी तक लगभग 30 गाड़ियों का चालान हुआ है, और आठ गाड़ियों को सीज किया गया जिनके पास गाड़ियों के कागज उपलब्ध नहीं थे। उन्होंने बताया कि इस प्रकार का अभियान अब रोजाना चलाया जाएगा जिससे अवैध रूप से संचालित हो रही गाड़ियों को रोका जा सके। आज इस अभियान के तहत बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाने वाले लोगों का भी चालान किया गया। आज मौके पर ट्रैफिक पुलिस संजीव सिंह सहित ट्रैफिक पुलिस का पूरा दस्ता मौके पर मौजूद था।