अपराध
फूलपुर पुलिस नें गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित अभियुक्त अरविन्द चौरसिया, अवधेश मौर्या व प्रभुनारायण मौर्या को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
- वाराणसी| अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को थाना फूलपुर पुलिस टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त, रात्रिगश्त के दौरान सूचना मिली कि थाना फूलपुर में पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित अभियुक्त करखियाँ में मौजूद हैं जो जौनपुर जाने की फिराक में इस सूचना पर पठान बाबा मोड़ के पास सतर्कता से पहुँचकर घेराबन्दी कर अभियुक्त 1. अरविन्द चौरसिया पुत्र मोहन चौरसिया निवासी ग्राम फूलपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी 02.अवधेश मौर्या पुत्र प्रभूनरायण मौर्या निवासी ग्राम राजपुर थाना सिन्धौरा जनपद वाराणसी 03.प्रभूनरायण मौर्या पुत्र स्व0 राजाराम मौर्या निवासी ग्राम राजपुर थाना सिन्धौरा जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा, का0 नितेश कुमार गौड़, का0 आदित्य कुमार थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी ग्रामीण थे।
Continue Reading