वाराणसी
अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ 30 मई 2022 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास तक करेगा पैदल मार्च

रिपोर्ट – विक्की मध्यानी
वाराणसी| अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की एक आवश्यक बैठक भारत माता मंदिर में बुलाई गई जिसमें 30 मई 2022 को प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार राणा द्वारा ज्ञापन सौंपने का समर्थन दिया जाए उत्तर प्रदेश में कार्यदाई संस्था के माध्यम से ठेके पर सफाई कार्य व्यवस्था को समाप्त करने और सभी संविदा सफाई कर्मचारियों को नियमित करने तथा समान कार्य का समान वेतन दिए जाने का मुख्यमंत्री आवास पर ज्ञापन सौंपेंगे संघ अपने समस्त मांगों को लेकर भारी संख्या में महिला पुरुष सफाई कर्मचारियों के साथ 30 मई 2022 को लखनऊ के बाल्मीकि चौक सदर बाजार कैंट से इकट्ठा होकर पैदल मार्च के रूप में मुख्यमंत्री आवास तक जाएंगे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपेंगे बैठक में मुख्य रूप से पूर्वांचल अध्यक्ष गोपाल प्रसाद वाराणसी मंडल अध्यक्ष राजकुमार वाराणसी जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप कुमार प्रधान महासचिव पवन कुमार महासचिव मनोज पाल संरक्षक दिलीप कुमार विनोद कुमार आदि लोग उपस्थित रहे|