अपराध
रेलवे ने चलाया सघन टिकट चेकिंग अभियान, बिना टिकट सफर कर रहे 192 यात्रियों से वसूला गया एक लाख बीस हजार रुपया
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा के निर्देशन एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक जंग बहादुर राम के नेतृत्व में छपरा-भटनी-मऊ रेल खण्ड को आधार बनाकर इस खण्ड पर चलने वाली गाड़ियों में सघन टिकट जाँच अभियान चलाया । इस दौरान टिकट जांच टीम के 05 सदस्यों द्वारा छपरा-भटनी एवं भटनी-मऊ रेलखंड पर चलने वाली गाड़ियों यथा ताप्तीगंगा एक्सप्रेस,साबरमती एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस एवं बाघ एक्सप्रेस आदि गाड़ियों में सघन टिकट चेकिंग की गई इस टिकट जांच अभियान में सहायक वाणिज्य प्रबंधक के साथ 06 टिकट निरीक्षक एवं रेलवे सुरक्षा बल टीम के सहयोग से सघन टिकट जांच किया गया और बिना टिकट यात्रा करने वाले 192 यात्रियों को पकड़ा गया जिसमें जुर्माना के रूप में ₹120000 (एक लाख बिस हजार रुपये) का रेल राजस्व वसूल किया गया । टिकट जांच अभियान के दौरान इस खंड के स्टेशन की टिकट काउंटर पर टिकट लेने के लिए लंबी कतार लग गई थी । वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपना उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें।