वाराणसी
वाराणसी में अतिक्रमण हटाओ अभियान
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। दुर्गाकुंड कूड़ा फेकने , सड़को पर अतिक्रमण के सबन्ध में राजेश अग्रवाल असिस्टेंट कमिश्नर / जोंनल आफिसर भेलुपुर नगर निगम के नेतृत्व में भेलूपुर पुलिस बल के साथ साथ ही प्रवर्तन दल के कैप्टन जयमुरथ की टीम के साथ अभियान चलाया गया साथ ही 32 दुकानों को सड़क से हटवाया गया 26 मोटर साईकिल व दो फ़ॉर विलरो का चालान दो दुकानदारों सड़क पर कूड़ा फेकने वालो पर 500 से 1000 रुपये तक का जुर्माना साथ ही सनबीम स्कुल को भी चेतावनी दी गई कि जोन के सामने वाहनों को न खड़ा किया जाय। नही तो कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
Continue Reading