वाराणसी
पूर्वोत्तर रेलवे स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण 13 मई से 20 मई तक कटरा में सफलतापूर्वक सम्पन्न
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण 13 मई से 20 मई तक कटरा में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। राज्य प्रशिक्षण केंद्र, कटरा में आयोजित स्काउट मास्टर ट्रेनिंग कार्यक्रम 13 मई से 20 मई तक राज्य प्रशिक्षण केंद्र ,कटरा में पूर्वोत्तर रेलवे के स्काउट मास्टर का बेसिक और एडवांस कोर्स एवं रोवर स्काउट लीडर का बेसिक कोर्स का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। इस शिविर में पूर्वोत्तर रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे, नॉर्थन रेलवे, महाराष्ट्र के कुल 36 प्रतिभागियों ने ट्रेनिंग प्राप्त किया। इस ट्रेनिंग में स्काउट के विभिन्न क्रिया कलापों का प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दिया गया, जिसमें मैप रीडिंग, पियोनियरिंग, एस्टीमेशन, लीडरशिप, ट्रुपमीटिंग, फर्स्ट एड ,हाइक और कुकिंग मुख्य रूप से रहा।इस शिविर वाराणसी मंडल के अजित कुमार श्रीवास्तव और संदीप मिश्रा को राज्य मुख्यालय के तरफ से ट्रेनर के रूप में नियुक्त किया गया था। इस अवसर पर स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर स्काउट भी उपस्थित रहे। इस शिविर में अजित कुमार श्रीवास्तव को विगत वर्ष में हिमालयन वुड बैज प्राप्त करने के कारण विशेष रूप से बीड्स , स्कार्फ और प्रमाण पत्र देकर राज्य मुख्यालय द्वारा समान किया गया। पूर्वोत्तर रेलवे स्काउट एण्ड गाइडस के ट्रेनर अजीत कुमार श्रीवास्तव और संदीप मिश्रा के योगदान के लिए मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने सराहना की है ।