वाराणसी
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया तथा वुमेन्स वर्ल्ड बैंकिंग के मध्य MoU करार तथा यूनियन जनधन संकल्प का हुआ शुभारंभ
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। आज काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शताब्दी भवन प्रेक्षागृह में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भारत में सबसे बड़े सरकारी स्वामित्व वाले बैंकों में से एक वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाने के मुख्य कार्पोरेट मिशन के साथ महिला विश्व बैंकिंग के साथ भागीदारी की है जो वैश्विक गैर लाभकारी संस्था है और कम आय वाली महिलाओं को वित्तीय साधनों तक पहुंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है उनकी वित्तीय सुरक्षा और समृद्धि के लिए आज वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान यूनियन जनधन संकल्प योजना का शुभारंभ किया गया है।
इस अवसर पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के वित्तीय समावेशन के महाप्रबंधक श्री रामकृष्ण चौधरी ने कहा की यूनियन बैंक में हम अपने कारपोरेट मिशन के रूप में वित्तीय समावेशन के लिए प्रतिबद्ध है और जनधन ग्राहक को विशेष रूप से महिला खाताधारकों के साथ जुड़ने के लिए महिला विश्व बैंकिंग द्वारा परिकल्पित कल्पित यूनियन जनधन संकल्प को एक मॉडल के रूप में देखते हैं साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे पास 2 पॉइंट 4 करोड़ से अधिक जनधन खाते हैं और यदि कम सक्रिय खातों में से 20% खाताधारक भी 5 महीने के लिए अपने खातों में ₹500 जैसी छोटी राशि की बचत करना शुरू कर दें तो हम 12 सौ करोड़ रुपए तक जुटा सकते हैं। वही महिला विश्व बैंकिंग की क्षेत्रीय प्रमुख दक्षिण एशिया सुरुचि कल्पना अजयन ने कहा हमारा कार्यक्रम जनधन संकल्प का उद्देश्य वित्तीय साक्षरता को बढ़ाना और वित्तीय समाधान के निर्माण के लिए महिला केंद्रित दृष्टिकोण अपनाकर दीर्घकालिक वित्तीय सुरक्षा और समृद्धि लाना है, हमारी पहल का उद्देश्य क्षेत्र में महिला ग्राहकों को वित्तीय क्षेत्र के उत्साही और आत्मविश्वास से प्रतिभागियों में बदलना है जिससे सही मायने में सशक्तिकरण हो सके साथ ही हम भाग्यशाली है कि हमारे पास यूनियन बैंक ऑफ इंडिया जैसा भागीदार है जो गम आए वाली महिलाओं के बीच वित्तीय समावेशन का विस्तार करने के लिए वास्तव में प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम कृष्ण चौधरी महाप्रबंधक वित्तीय समावेशन विभाग गिरीश चंद्र जोशी अंचल प्रमुख तथा सुनील कुमार क्षेत्र प्रमुख वाराणसी और कल्पना अजयन क्षेत्र प्रमुख दक्षिण एशिया महिला विश्व बैंकिंग के साथ क्षेत्रीय बैंक कर्मचारी कारोबार प्रतिनिधि एवं महिला विश्व बैंक की टीम मौजूद रही।