वाराणसी
कोर्ट कार्यवाही के दौरान एक कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को हटाया गया
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। आज कोर्ट कार्यवाही के दौरान एक कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को हटा दिया गया। अब कमीशन रिपोर्ट कोर्ट कमिश्नर अधिवक्ता विशाल सिंह और अजय प्रताप सिंह दाखिल करेंगे। रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कोर्ट ने दो दिन का समय दिया। ज्ञानवापी प्रकरण पर दखल से इंकार। कोर्ट ने कहा की चूंकि मामला सिविल का है इसलिए मामले का निस्तारण वाराणसी की सिविल कोर्ट करे। वाराणसी में श्रृंगार गौरी दर्शन के लिए वाद दाखिल करने वाली पक्षकार तीन महिलाओं ने आज के सुनवाई में एक नई मांग कोर्ट से की है कि जिस वजूखाने में प्राचीन आदि विशेश्वर का शिवलिंग सर्वे में मिला है उसी के ठीक सामने पुराने वाले नंदी बाबा की प्रतिमा विराजमान है और बीच में एक दीवार है। तो भगवान और भक्त के बीच दीवार को हटाया जाए। इसपर कल सिविल जज सीनियर डिवीजन के न्यायलय में सुनवाई होगी। यह कहते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी प्रकरण पर एससी गए मुस्लिम पक्ष को निचली अदालत जाने को कहा। देश की सर्वोच्च अदालत इस मामले में सभी पक्षों को नोटिस जारी करेगा और यूपी सरकार से भी सीलिंग पर लिखित जानकारी मांगी। कोर्ट ने जहां शिवलिंग मिला है उस जगह को सुरक्षित करने का आदेश दिया और साथ ही किसी को नमाज में दिक्कत न हो ये भी देखने को कहा है।अगली सुनवाई गुरुवार को होगी