Connect with us

अपराध

अन्तर्जनपदीय चोरी करने वाले गैंग के 3 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

Published

on

कब्जे से लूट/चोरी के रुपये18100/- नगद, 1100 ग्राम नजायज गांजा बरामद

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी| अपराधियों के विरुद्ध अभियान में पुलिस उपायुक्त काशी जोन आर. एस. गौतम के कुशल पर्यवेक्षण एवं अपर पुलिय उपायुक्त काशी जोन राजेश कुमार पाण्डेय व सहायक पुलिस आयुक्त अवधेश पाण्डेय के कुशल निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी शिवाकांत मिश्र की टीम द्वारा बुधवार को अन्तर्जनपदीय चोरी करने लूट करने वाले गैंग के 3 शातिर अभियुक्तों को बेनियाबाग कूड़ाखाने के पास से समय 06:20 AM पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से • लूट/चोरी के रुपये 18100/- नगद व 1100 ग्राम नजायज गांजा बरामद किया गया।

4 अप्रैल को वादी सोनू कुमार पुत्र स्व. सोहन लाल निवासी अलपुर रेलवे कालोनी द्वारा बताया गया कि मेरी माता जी शौला देवी पत्नी स्व. सोहन लाल कैनरा बैंक शाखा बासफाटक से पेंशन निकाल कर आ रही थी साधन न मिलने के कारण वासफाटक से सुग्गा गली से मणिकर्णिका घाट द्वार से आ रही थी कि ज्वेलर्स के बगल में 02 अज्ञात लोगों द्वारा 11000/- रूपये चोरी कर लिया। जिसके संबंध में थाना चौक पर मु0अ0सं0 38/2022 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था।

9 मई को सूबेदार गुप्ता पुत्र स्व. शिवनाथ गुप्ता निवासी धीना बाजार थाना धीना दवा कराने बनारस आये थे दवा लेने के बाद गोदौलिया चौराहा से पैदल दालमण्डी शाहपुरी माल के पास चार व्यक्ति द्वारा उनके झोले में से 22,500 रूपये लूट कर भाग गये। जिसके संबंध में थाना चौक पर मु0अ0स0 55-2022 धारा 392 भा0द0वि0 पंजीकत किया गया।

Advertisement

अपराध करने का तरीका अभियुक्तगण एक गैंग बनाकर वाराणसी शहर व अगल बगल के जनपदों में घूम घूम कर बूढे / बुजुर्ग पुरुष एवं महिलाओं के सामने एक पोटलीनुमा वस्तु फैकते है तथा उनके गैंग का एक सदस्य उस व्यक्ति से यह कहता है कि आपका रूपया गिर गया है वह व्यक्ति जैसे ही लालच में आकर रूपया उठाने के लिए झुकता है उसके बैग या छोले से रूपया निकालकर या छीन कर भाग जाते हैं इनके गैंग का एक सदस्य उस पीड़ित व्यक्ति के साथ लगकर अभियुक्तों की खोजबीन में लग जाता है तथा उन्हें गलत दिशा की तरफ भागने को इंगित करता है।

अभियुक्बत के पास से 1 लूट व चोरी का 18100/- रुपये नगद, बादी की दवा की पर्ची व झोला 1100 ग्राम नजायज गांजा बरामद किया गया ।

बरामद एवं गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी उ0नि0 श्री राजेन्द्र कुमार यादव थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसीउ0नि0 गौरव उपाध्याय चौकी प्रभारी ब्रह्मनाल थाना चौक कमिश्ररेट वाराणसी उ0नि0प्रशि० श्री जितेन्द्र कुमार थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसीहे0का0 यशवन्त सिंह थाना चौक कमिश्ररेट वाराणसी का० सुशान्त गुप्ता थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी, का० शशिकान्त सिंह थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी, का0 इन्द्रेश दूबे थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी, का० शैलेन्द्र सिंह थाना चौक, कमिश्ररेट वाराणसी, का0 आनन्द थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी, का0 सुनील सरोज थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी थे |

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page