रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| चोलापुर क्षेत्र में 62वर्षीय बुजुर्ग के ऊपर चढ़ाई कार| जिसके बाद चालक फरार हो गया| पीआरवी 0608 ने पहुंचाया अस्पताल| हालत गम्भीर को देखते हुए सीएचसी चोलापुर के डाक्टर ने किया रेफर,62 वर्षीय बुजुर्ग की पहचान नहीं हो पाई है|