वाराणसी
सिल्क उत्पाद/गुलाबी मीनाकारी, वूडेन लेकर वेयर व ट्वॉयज के हस्तशिल्पी/कारीगर/बुनकरो को 10 दिन प्रशिक्षण के उपरान्त होगा टूलकिट वितरण
आवेदन ऑनलाइन 20 मई तक
वाराणसी। “एक जनपद एक उत्पाद" कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के हस्तशिल्पियों तथा बुनकर कारीगरों के कौशल विकास हेतु उद्योग विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। जनपद वाराणसी के चयनित ओडी0ओ0पी0 रेशम उत्पाद के साथ, अब अतिरिक्त
ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद के रूप में गुलाबी मीनाकारी, वूडेन लेकर वेयर व ट्वॉयज को सम्मलित किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग ने बताया कि योजना के अन्तर्गत सिल्क उत्पाद/गुलाबी मीनाकारी, वूडेन लेकर वेयर व ट्वॉयज के हस्तशिल्पी/कारीगर/बुनकरो को 10 दिन प्रशिक्षण के उपरान्त टूलकिट एवं प्रतिदिन 200 रू0 मानदेय उपलब्ध कराये जाने का प्राविधान है। योजना के आवेदन पत्र बेवसाइट WWW.MSME.UPSDC. GOV.IN पर आन लाइन 20 मई तक भरे जा सकते है। आवेदन पत्रों पर समिति के माध्यम से साक्षात्कार में चयनित किये गये अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण एव टूलकिट प्रदान किया जायेगा। इसके लिये प्रशिक्षार्थी की पात्रता के लिये आयु कम से कम 18 वर्ष व उ0प्र0 के मूल निवासी होना चाहिये। शैक्षिक योग्यता की कोई बाध्यता नहीं है। भारत सरकार प्रदेश सरकार की अन्य किसी योजनाओ टूलकिट का लाभ विगत 2 वर्षों में प्राप्त न किया हो। परिवार (पति/पत्नी)/पार्टनर में से किसी एक सदस्य को योजनान्तर्गत केवल एक बार ही लाभान्वित किया जा सकता है।