वाराणसी
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सुनी फरियादियों की फ़रियाद

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा जिला राइफल क्लब सभागार में फरियादियों की शिकायत सुनने के दौरान एक शिकायती पत्र महेशपुर लोहता की उषा देवी की ओर से दिया गया कि मौजा महेशपुर, परगना कसवार स्थित सरकारी जमीन पर ग्राम विद्यापतिपुर, महेशपुर के विद्यासागर पाण्डेय द्वारा मकान निर्माण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य नहीं रुक रहा, सम्बंधित लेखपाल और रजस्ट्रार कानूनगो के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
गग्राम हरहुआ पुलिस चौकी सब्जी मंडी के पास कच्ची चकरोड निर्माण हेतु पत्र दिया गया जिसपर बीडीओ हरहुआ को कार्य योजना में चकरोड निर्माण कार्य जोड़़वा कर जनहित में कार्य कराने का निर्देश दिया।
इसके अलावा चकबंदी व अन्य विभागों से संबंधित शिकायतीपत्र प्राप्त हुए।
Continue Reading