बलिया
जिला अस्पताल का निरीक्षण, स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के निर्देश

बलिया। जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने पर जोर दिया। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी और सीएमएस को निर्देश दिए कि अस्पताल में शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। प्रतीक्षालय हॉल में एसी लगवाने का आदेश दिया गया।
अस्पताल परिसर में बेतरतीब खड़े वाहनों को लेकर नाराजगी जताई गई और निर्देश दिए गए कि मरीजों, परिजनों और स्टाफ के लिए अलग-अलग पार्किंग सुनिश्चित की जाए। अस्पताल में कई जगह अनुपयोगी सामान पड़े होने पर अधिकारियों को उसे नियमानुसार निस्तारित करने को कहा गया।
निरीक्षण के दौरान कूड़े के ढेर और नालियों की सफाई न होने पर सीएमएस और सफाई एजेंसी को फटकार लगाते हुए तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। पर्ची काउंटर पर पंजीकरण प्रक्रिया धीमी मिलने पर पुरुष व महिला मरीजों के लिए अलग-अलग और पर्याप्त काउंटर बनाने के निर्देश दिए गए।अस्पताल के प्रवेश द्वार पर टूटी नाली को 24 घंटे में ठीक करने के निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिए गए।
अस्पताल परिसर में हेल्पलाइन सेंटर शुरू करने और हर बिल्डिंग व कक्ष पर साइनेज बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए गए।मरीजों की सुविधा के लिए परिसर में शेड बनवाने, उसमें पर्याप्त बेंच, कुर्सी और पंखे लगाने का आदेश दिया गया। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया कि अस्पताल परिसर में सिर्फ मरीज और उनके परिजन ही प्रवेश करें, अन्य कोई अनावश्यक व्यक्ति न घूमे।