Connect with us

गाजीपुर

अनुज ने बचाने की कोशिश में लगायी जान की बाजी, राहगीर बना फरिश्ता

Published

on

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन बाजार स्थित सिंचाई विभाग नहर कॉलोनी के पास सोमवार शाम करीब 4:30 बजे नहर में एक बालक के डूबने की आशंका से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और डूबे हुए बालक की तलाश शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार, जमानिया कांशीराम आवास निवासी 8 वर्षीय अनुज शर्मा पुत्र जितेंद्र शर्मा नहर किनारे खड़ा था। तभी उसने देखा कि एक बच्चा नहर में डूब रहा है। नन्हीं उम्र में अनुज ने दिलेरी दिखाते हुए नहर में छलांग लगा दी ताकि बच्चे की जान बचा सके। लेकिन नहर का तेज बहाव अनुज को भी बहा ले गया। उसी वक्त वहां से गुजर रहे एक राहगीर की नजर डूबते अनुज पर पड़ी। उसने बिना देर किए नहर में कूदकर अनुज को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

हालांकि, जिसे बचाने के लिए अनुज ने जान जोखिम में डाली, उसे नहीं बचाया जा सका। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल पम्प कैनाल बंद कराकर डूबे हुए बालक की तलाश शुरू कर दी। नहर किनारे बच्चे की साइकिल और चप्पल मिली। रात करीब 11 बजे बच्चे का शव नहर कॉलोनी के सामने टूटे पैरापेट में फंसा मिला। मृतक की पहचान 12 वर्षीय अरसद पुत्र इम्तियाज निवासी चौक स्टेशन बाजार के रूप में हुई है।

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने काशीराम आवास नहर पुलिया से बहादुरपुर पुलिया तक बच्चे को खोजा लेकिन रात में शव मिलने पर परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। जमानिया कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa