वायरल
म्यांमार में नहीं थम रहे भूकंप के झटके, दहशत में लोग

म्यांमार में धरती का कांपना थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 28 मार्च को आए विनाशकारी भूकंप के बाद से लगातार झटकों ने लोगों में दहशत फैला रखी है। शुक्रवार को एक बार फिर म्यांमार में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, यह झटका रिक्टर पैमाने पर 3.9 तीव्रता का था और इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर गहराई में स्थित था। अचानक आये भूकंप की वजह से लोग अपने घरों से बाहर भाग निकले। कई लोगों को इस बात का डर है कि भूकंप रात में ना आ जाये।
गौरतलब है कि, करीब 20 दिन पहले म्यांमार के मध्य क्षेत्र में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे भारी तबाही हुई थी। अब तक राहत और बचाव कार्य जारी है, वहीं कई इलाके मलबे से पटे हुए हैं और लापता लोगों की तलाश में टीमें लगी हुई हैं।
उत्तरी चिली में भी हिला भूगर्भीय संतुलन
उधर, दक्षिण अमेरिकी देश चिली में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार, गुरुवार को उत्तरी चिली में 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र 178 किलोमीटर की गहराई पर था।
दुनिया के विभिन्न भूभागों में लगातार आ रहे भूकंपों ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या पृथ्वी के भीतर कोई बड़ा भूगर्भीय परिवर्तन हो रहा है। विशेषज्ञ इस पर नजर बनाए हुए हैं।