Connect with us

खेल

स्मृति मंधाना के शतक के बावजूद ऑस्ट्रेलिया से पार नहीं पा सकी भारतीय बालायें

Published

on

3-0 से सीरीज गंवायी

पर्थ। भारतीय महिला टीम को तीसरे और अंतिम वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 83 रन की हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारत ने सीरीज 3-0 से गंवा दी। मैच में स्मृति मंधाना के शानदार शतक (109 गेंद में 105 रन) के बावजूद टीम 45.1 ओवर में 215 रन पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 298 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। मेजबान टीम की तरफ से अनाबेल सदरलैंड ने 95 गेंदों में 110 रन की पारी खेली। उन्होंने एश्ले गार्डनर (50) के साथ पांचवें विकेट के लिए 96 और कप्तान तहलिया मैकग्रा (56) के साथ छठे विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

भारत की ओर से अरुंधति रेड्डी ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 26 रन देकर चार विकेट झटके। एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 78 रन था, लेकिन सदरलैंड की पारी ने भारतीय गेंदबाजों की मेहनत पर पानी फेर दिया।

Advertisement

मंधाना ने दिखाया दम, लेकिन नहीं मिला साथ

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। पांचवें ओवर में ही रिचा घोष (02) आउट हो गईं। इसके बाद मंधाना और हरलीन देओल (39) ने दूसरे विकेट के लिए 118 रन जोड़े। लेकिन हरलीन के आउट होते ही टीम ने लगातार विकेट गंवाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर (12), जेमिमा रोड्रिग्ज (16) और दीप्ति शर्मा (0) ने निराश किया। वहीं, मंधाना ने 14 चौकों और एक छक्के से सजी पारी खेली, लेकिन उनके आउट होते ही टीम की जीत की उम्मीदें खत्म हो गईं।

ऑस्ट्रेलिया की ऑफ स्पिनर एश्लेग ने 30 रन देकर पांच विकेट झटके, जबकि एलेना किंग ने 27 रन देकर दो विकेट लिए। भारतीय बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना करने में खासी मुश्किल हुई। भारतीय टीम की इस हार से सीरीज का अंत निराशाजनक रहा, जबकि स्मृति मंधाना की बेहतरीन बल्लेबाजी के बावजूद टीम को कोई फायदा नहीं हुआ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page