वाराणसी
सारनाथ स्थित गुटखा फैक्ट्री में सेल टैक्स विभाग का छापा
रिपोर्ट: मनोकामना सिंह
सारनाथ (वाराणसी), स्थानीय थाना अंतर्गत आशापुर मवाईया स्थित किशोर जर्दा फैक्ट्री जगत गुटका में आज लगभग 5 गाड़ियों से पहुंची सेल टैक्स विभाग की टीम, विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम गुटका फैक्ट्री के अंदर पहुंची टीम द्वारा कागजातों के साथ की सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। कार्रवाई के संबंध में विभागीय लोगों द्वारा अभी कुछ भी बताने से इनकार किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने छापे की कार्रवाई जारी थी। लगभग 11:50 पर सेल टैक्स की टीम फैक्टरी पर पहुंची। इस दौरान मीडिया कर्मियों को फैक्टरी के गेट के अंदर जाने पर पूरी तरीके से रोक लगा दी गई थी।
Continue Reading