Connect with us

मिर्ज़ापुर

सामूहिक विवाह में लंच बॉक्स की कमी से हंगामा

Published

on

भोजन की गुणवत्ता पर उठे सवाल

मड़िहान (मिर्जापुर)। विकास खंड पटेहरा स्थित नवोदय विद्यालय प्रांगण में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में लंच बॉक्स की कमी और भोजन की खराब गुणवत्ता को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। दर्जनों जोड़ों के परिजनों को लंच पैकेट न मिलने से कार्यक्रम समापन के दौरान पंडाल में असंतोष फैल गया।

लंच पैकेट की मांग कर रहे लोगों ने अधिकारियों और कर्मचारियों से शिकायत की, लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला। मिली जानकारी के अनुसार, जिन्हें लंच बॉक्स मिला, वे भी भोजन की गुणवत्ता को लेकर नाराज दिखे। लोगों ने शिकायत की कि भोजन में केवल पूड़ी, खाली आलू की सब्जी और एक लड्डू दिया गया, जबकि सरकार द्वारा प्रति जोड़े के लिए 6,000 रुपये का प्रावधान किया गया है।

पंडाल में मौजूद कई लोगों ने कहा कि लंच व्यवस्था बेहद असंतोषजनक थी। कुछ ने मंडप में बैठे कर्मचारियों से शिकायत की, लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया। भोजन व्यवस्था को लेकर इस कार्यक्रम में आई अव्यवस्था चर्चा का विषय बन गई। इस संबंध में अधिकारियों की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। आयोजन में लापरवाही और गरीबों के हक पर सवाल उठाते हुए लोगों ने मामले की जांच की मांग की है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa