वाराणसी
सखी पैड बैंक का वृहद कार्यक्रम सम्पन्न
रिपोर्ट: विक्की मध्यानी
वाराणसी।शुक्रवार को दनियालपुर स्थित एस ओ एस चिल्ड्रन विलेज में सखी पैड बैंक का वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें दनियालपुर के आसपास के सभी गांवों से लगभग 300 औरतें तथा लड़कियां उपस्थित थी। कार्यक्रम में सर्वप्रथम एस ओ एस के सहकर्मी करुणाकर पानी द्वारा सखी पैडमैन के सभी मेंबर्स का स्वागत किया गया तत्पश्चात सखी पैड बैंक ने कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम की शुरुआत में सखी पैडमैन की फाउंडर सुनीता भार्गव ने कार्यक्रम पर अपना विचार रखा तथा उन्होंने बताया की सखी पैड बैंक उन 6 दिनों में कपड़े के खिलाफ अपना मुहिम जारी रखी हुई है तथा उन 6 दिनों में यदि आप घर के उन पुराने कपड़ों को उपयोग करते हैं तो कितनी बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं अतः आपको प्रतिदिन ₹1 अपने गुल्लक में जोड़ना चाहिए जिससे आप उन 6 दिनों के लिए पैड खरीद सकें पेड़ के उपयोग से आप तमाम बीमारियों से बच सकते हैं। तत्पश्चात सखी पैडमैन के अध्यक्ष अनीता जायसवाल ने सभी के बीच में तरह-तरह के प्रश्न उठाए तथा पूछा कि आपको क्या क्या परेशानियां होती हैं किसी ने बताया कि पेट दुखता है तो किसी ने बताया कि उनको पानी जाता है इसी तरह कई बीमारियों का जिक्र हुआ जिनका समाधान क्लब की मंत्री तथा योगा टीचर सपना कपूर ने बताएं तथा उन 6 दिनों में आपके पेट में दर्द ना हो तो आपको कौन से आसन करने चाहिए उन आसनों को करके उन्होंने बताया उनके साथ साथ एसओएस संस्था के बच्चों ने भी उन आसनों को किया तत्पश्चात प्रतिभा सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया तथा उन दिनों में हरी सब्जी चना बथुआ दूध तथा फलों का सेवन करना चाहिए बताया जोकि बहुत सहज तरीके से सभी ने स्वीकार किया सखी पैड बैंक ने लगभग उपस्थित 300 औरतों एवं लड़कियों को बेड का वितरण किया जो की निशुल्क कथा तथा साथी बच्चों को चॉकलेट बिस्किट कुरकुरे चिप्स इत्यादि का भी वितरण किया गया सखी पैड बैंक का s.o.s. संस्था द्वारा धन्यवाद किया गया