मिर्ज़ापुर
संपूर्ण समाधान दिवस में 77 शिकायतें प्राप्त, जिलाधिकारी ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
वन, विकास और अन्य विभागों की खिंचाई
मड़िहान (मीरजापुर)। शनिवार को मड़िहान तहसील सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल 77 शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिनमें अधिकांश राजस्व विभाग, विद्युत विभाग, वन विभाग, विकास खंड और पुलिस विभाग से संबंधित थे।
जिला अधिकारी ने शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और तहसील दिवसों पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में गुणवत्ता सुनिश्चित करने और समाधान प्रक्रिया में फोटो लगाकर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
शिथिलता बरतने पर अधिकारियों को चेतावनीजिला अधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यालय में बैठकर केवल रिपोर्ट लगाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। राजस्व विभाग के शिकायत पत्रों को लेकर तहसील के सभागार में लेखपालों की बैठक आयोजित की गई। जिला अधिकारी ने जुमला नंबरों पर विशेष ध्यान देने और शिकायतों का सही तरीके से समाधान करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी मड़िहान युगांतर त्रिपाठी को भी सख्त निर्देश दिए। वन, विकास और अन्य विभागों की खिंचाईकार्य में लापरवाही और समाधान में देरी को लेकर वन विभाग, विकास खंड, विद्युत विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई गई।
जिला अधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के आदेश दिए। कार्यक्रम में विद्युत, स्वास्थ्य, सिंचाई, वन और राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।