Connect with us

मिर्ज़ापुर

संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की रैली से जागरूकता अभियान की शुरुआत

Published

on

मीरजापुर। उत्तर प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के तहत जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस अभियान की शुरुआत जिला अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से की, जिसमें स्वास्थ्य विभाग समेत 11 अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी को संचारी रोगों की रोकथाम के प्रति संकल्प दिलाया गया और व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए रैली को रवाना किया गया।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद मीरजापुर एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा फॉगिंग मशीन व एंटी लार्वल मशीन का प्रदर्शन किया गया। साथ ही डेंगू, मलेरिया सहित अन्य वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव के लिए पंपलेट का वितरण किया गया।

रैली प्रारंभ से पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक हुई, जिसमें यह विचार साझा किया गया कि आम जनता के सहयोग से ही इन बीमारियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। सोते समय मच्छरदानी के प्रयोग जैसे सरल उपायों पर विशेष जोर दिया गया।

इस मौके पर वेक्टरबार्न डिजीज के नोडल अधिकारी डॉ. लालजी गौतम ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को अभियान की सफलता के लिए प्रेरित किया। जिला मलेरिया अधिकारी संजय कुमार द्विवेदी एवं वीबीडी टीम के सदस्य भी रैली में सम्मिलित हुए। यह रैली मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से शुरू होकर मंडलीय चिकित्सालय तक निकाली गई, जिसके समापन पर सभी प्रतिभागियों को अल्पाहार वितरित किया गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa